Your advert goes here
Your advert goes here

श्री क्षत्रिय विद्यार्थी प्रतिभा (online) परीक्षा 2022-23(Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 2022-23)

Updated: Jan 2, 2023 7:40 AM

*श्री क्षत्रिय विद्यार्थी प्रतिभा (online) परीक्षा 2022-23*

श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा  wincompete App व  wincompete.com वेबसाइट के मूल्यवान सहयोग से अपने अभिभावक श्री क्षत्रिय युवक संघ के सामाजिक श्रेष्ठता के उन्नयन के संकल्प की लक्ष्यपूर्ति में श्री क्षत्रिय विद्यार्थी प्रतिभा खोज (online) परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 26जनवरी से 30 जनवरी 2023  online आयोजित की जा रही है एवं पूर्णतया निःशुल्क है।

इस परीक्षा के माध्यम से क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थियों का चयन कर उनके कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञों, अधिकारियों व अन्य सहयोगियों का सहयोग लिया जाएगा तथा साथ ही उन्हे सम्मानित और पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

*अहर्ता*
1जनवरी 2021 को 25 वर्ष या इससे कम उम्र के केवल क्षत्रिय विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

*पाठ्यक्रम का स्तर*
इस परीक्षा में उच्च माध्यमिक से स्नातक स्तर तक के पाठ्यक्रम से प्रश्न सम्मिलित किए गये हैं।

*परीक्षा की प्रक्रिया*
यह परीक्षा wincompete.com वेबसाइट एवम  Wincompete App (Play Store) के माध्यम से online आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक चरण में आयोजित होगी।जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1) इसमें निम्न छह टेस्ट वेबसाइट व एप पर उपलब्ध होंगे।

Test 1. Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23
Sub- English Language

Time-40 Minutes
Number of Questions 50
Maximum Marks 150
Marks for Each correct Question 3
Negative Marking ( -1) for Each Wrong answer

Test -2 Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23
Sub - General Knowledge (English/Hindi Medium)

Time-40 Minutes
Number of Questions 50
Maximum Marks 150
Marks for Each correct Question 3
Negative Marking ( -1) for Each Wrong answer

Test 3- Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23
Sub- Maths(English/Hindi Medium)

Time-60 Minutes
Number of Questions 50
Maximum Marks 150
Marks for Each correct Question 3
Negative Marking ( -1) for Each Wrong answer

Test 4- Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23
Sub - Reasoning (English/Hindi Medium)

Time-60 Minutes
Number of Questions 50
Maximum Marks 150
Marks for Each correct Question 3
Negative Marking ( -1) for Each Wrong answer

Test 5- Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23
Sub- Rajsthan General Knowledge (Hindi Medium)

Time-40 Minutes
Number of Questions 50
Maximum Marks 150
Marks for Each Correct Question 3
Negative Marking ( -1) for Each Wrong answer

Test 6-Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23
Sub- Hindi Language

Time-40 Minutes
Number of Questions 50
Maximum Marks 150
Marks for Each Correct
Question 3
Negative Marking ( -1) for Each Wrong answer

प्रत्येक विद्यार्थी को इनमें से सभी Test देने होंगे जिनमें Test 5 Rajsthan GK हिंदी माध्यम में ही देना होगा.
Test 1 एवम Test 6 भाषा दक्षता के हैं. शेष Tests 2,3 एवं 4 दोनो भाषाओं में उपलब्ध होंगे तथा विधार्थी किसी भी भाषा में दे सकता हैं. किसी भी विधार्थी द्वारा किसी एक टेस्ट को दोनो भाषाओं में(टेस्ट्स 2,3 या 4) देने पर सिर्फ एक भाषा के टेस्ट्स के नंबर जोड़े जाएंगे.

2) प्रथम चरण की परीक्षा 26जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक चलेगी। प्रत्येक Test 50 प्रश्नों और अधिकतम 150 अंको का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.

3) परीक्षा प्रतिदिन 12 बजे आरम्भ होगी। सभी test प्रतिदिन 12 बजे से 5 बजे तक वेबसाइट व एप पर एक्टिव रहेंगे।
4) विद्यार्थी इस दौरान जितनी बार चाहें, जितने चाहें tests दे सकता है। अंतिम मैरिट में उसका अधिकतम स्कोर ही शामिल किया जाएगा।
5) इस चरण में कुल भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या, सभी टेस्ट में प्राप्त कुल (प्रत्येक टेस्ट में प्राप्त अधिकतम अंक) अंको का योग, प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम अंक सीमा के आधार पर न्यूनतम 100 से अधिकतम 500 (जो कुल भाग लेने वाले प्रतिभागियों के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होंगे) प्रतिभागियों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.

6) प्रत्येक टेस्ट Submit करते ही विद्यार्थी अपनी उस समय की रैंक और स्कोर देख सकेगा। प्रत्येक टेस्ट में प्राप्त अधिकतम अंको के आधार पर अंतरिम मैरिट 7.2.2023 को 2PM से पूर्व घोषित कर दी जाएगी।

7) बिंदु संख्या 8 के अनुसार चयनित सभी विद्यार्थी तभी दूसरे चरण में शामिल किए जा सकेंगे जब वे अपने डाउन लोड ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करके यूजर प्रोफ़ाइल में  अपने नाम, पिता के नाम, आयु, मोबाइल नंबर व आवास के पते, शैक्षणिक विवरण, उपलब्धियां, माता पिता भाई बहन और अध्यापक के योगदान, अपने पैतृक स्थान के इतिहास संस्कृति के विवरण और प्रोफ़ाइल फोटो के साथ सभी प्रविष्टियां अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से सात दिन के अंदर अनिवार्य रूप से भरकर इसकी सूचना wcompete@gmail.com पर email करेंगे।

ये सूचनाएं ऐप में लॉगिन करने पर सबसे ऊपर जहां wincompete लिखा है उसके लेफ्ट साइड में तीन लाइन के निशान पर क्लिक करने पर home के नीचे profile पर क्लिक करके भरी जा सकती है. इन्हे परीक्षा से पहले या किसी भी समय भरा जा सकता है.

ये सूचनाएं विजेता विद्यार्थियों के सचित्र विवरण युक्त प्रकाशित होने वाली '' WINCOMPETE - श्री क्षत्रिय प्रतिभा" स्मारिका में छपेगी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त विधार्थी का मुख्य पृष्ठ पर एवम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं के चित्र पिछले पृष्ठ पर प्रकाशित किए जाएंगे.

8) परीक्षा,परिणाम,पुरस्कार,मेरिट आदि सभी प्रकार की सूचना wincompete वेबसाइट और Wincompete App के news सेक्शन या आपके रजिस्टर्ड E-mail ID पर दी जाएगी. विजेताओं ने जिस e-mail ID से Wincompete App/ website में लॉगिन किया है उस मेल पर ही सूचित किया जा सकेगा. विधार्थी समय पर परीक्षा,परिणाम,पुरस्कार,मेरिट संबंधित सूचनाओं से अद्यतन रहने के लिए Wincompete App/Website के news, Login Email को देखते रहें. इसके अलावा SKPF तथा Wincompete Facbook पेज पर विजिट करते रहें.

9) वैसे तो online tests के सभी परिणाम कंप्यूटर जनरेटेड होंगे और उसमें मानवीय हस्तक्षेप संभव नहीं है परंतु फिर भी किसी प्रकार का विवाद होने पर परिणाम और मेरिट के मामले में आयोजकों का निर्णय अंतिम और मान्य होगा जिसे किसी भी प्रकार से चुनौती नहीं दी जा सकेगी।

26.01.2023 के दिन यह परीक्षा दोपहर 12 PM आरंभ होगी.उससे पहले यह टेस्ट Close रहेंगे. इसलिए नजर नही आएंगे. 26जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 को प्रतिदिन 12.00 बजे से 17.00 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में भाग लेने के लिए wincompete App download करें. User Name मे अपना नाम लिख कर email , Mobile No(WhatsApp)व password दर्ज करके Sign Up / login करे Exams में -

1.View all category मे जाएं.

2.Talent Search Exams Category select करे.

3.Shri Kshatriya Vidyarthi Pratibha Pareeksha 22-23  select करें.

4.संबंधित test मे start test पर क्लिक करे और Test शुरू करें.

5.Test देने के बाद Submit test पर क्लिक करें और परिणाम और रैंक प्राप्त करें

आप किसी भी टेस्ट को जितनी बार चाहें दे सकते हैं. आप का हर टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर मेरिट में शामिल किया जाएगा.

*Wincompete App का लिंक है-*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wincompete&hl=en

*पुरुस्कार और  प्रमाण पत्र*
केवल क्षत्रिय समाज के विद्यार्थी ही मेरिट पुरुस्कार एवम प्रमाण पत्रों हेतु पात्र माने जाएंगे।
परीक्षा के बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉप 33 विद्यार्थियों को wincompete तरफ से निम्न पुरुस्कार प्रदान किये जाएंगे।
1. प्रथम स्थान मेरिट - 11000₹
2. द्वितीय स्थान मेरिट- 7000₹
3. तृतीय स्थान मेरिट- 5000₹
4. मेरिट पुरुस्कार (मेरिट संख्या 4-13) -2000
5. सांत्वना पुरुस्कार (मेरिट संख्या 14 से 33) -1000

कुल नकद पुरुस्कार राशि में 31000₹ का सहयोग (Late Shri Ghanshyam Singh Ji Krishnawat Thana) की स्मृति में उनके परिवार द्वारा प्रदान किया गया है.

इसके अलावा सारथी संस्थान उदयपुर द्वारा RAS Foundation Course की कोचिंग जिसकी फीस ₹65000 प्रति व्यक्ति है जिसमें RAS (Pre), RAS(Mains) सहित सभी परीक्षाओं की दो वर्षीय कोर्स शामिल है, में चयनित कर निम्न प्रकार से छात्रवृत्ति दी जाएगी -

1.प्रथम सात स्थान पर आए विजेताओं को निशुल्क
2. मेरिट 8 से 14 तक आए विजेता को 50प्रतिशत
3. मेरिट 15 से 21 तक आए विजेता को 25 प्रतिशत

उपरोक्त विजेताओं में कोई सारथी संस्थान में कोचिंग के लिए भाग नहीं लेता है तो वह छात्रवृत्ति अगली मेरिट के विजेता को उपलब्ध होगी. एवम भाग नहीं लेने वाले विजेता को इसके प्रतितोष में कुछ नही दिया जाएगा.
छात्रवृत्ति प्रदान करने के बारे में अथवा उसे अगली मेरिट को स्थानांतरित करने के बारे में अंतिम निर्णय श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन (SKPF) एवम wincompete का होगा इसे कोई चुनौती नहीं दी जा सकती है.

उपरोक्त टॉपर्स को सुपर 33 प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा एवं उनके कैरियर मार्गदर्शन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

द्वितीय चरण मे भाग लेने वाले सभी विधार्थीयों को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे।

परीक्षा मे भाग लेने और इससे संबंधित और जानकारी के लिए आप wcompete@gmail.com पर लिख सकते हैं।

Back to news